अहमदाबाद, भरत बोराणा : पालडी मे राजूजी महाराज के जन्मदिन पर क्षत्रिय घांची समाज युवा संघटन ओर 36 कॉम खेतलाजी ग्रुप ने सोशल मीडिया के जरिए 3 शहर में ऑनलाइन रक्तदान करने की मुहिम शुरूआत की जिसमे अहमदाबाद से 25 लोगो ने रक्तदान किया सूरत से 24 लोगो ने रक्तदान किया ओर पूना से 21 लोगो ने सोमवार को रक्तदान करने के लिए लिस्ट बनाई है उसके अलावा आज रविवार होने की वजह से 12 लोग अहमदाबाद से 2 दिन बाद रक्तदान करेगे राजूजी महाराज की लंबी उम्र की कामना के लिए ये रक्तदान मानव सेवा के लिए सरहानीय है इस व्हाट्सएप ग्रुप दारा समाज मे ओर मानव सेवा में तत्पर सेवा के लिए तैयार रहते है आज रामसीन जावाल सिरोही घांची समाज परगना में 2 आईसीयू एम्बुलेन्स का कार्य भी इसी ग्रुप के दारा हुआ था जो आज भी लोगो की दिन रात सेवा के लिए तत्पर तैयार है।
खेतलाजी के परमभक्त राजूजी महाराज के जन्मदिन पर भक्तों ने किया रक्तदान
News Publisher