बराड़ा, गुरप्रीत सिंह : भगवान परशुराम सेवा समिति बराड़ा की ओर से हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड़ के चेयरमैन व एक अन्य की ब्राहमणों पर टिप्पणी से नाराज ब्राहमणों ने उपप्रभागीय न्यायाधीश के नाम तहसीलदार बराड़ा को एक ज्ञापन दिया। जिसमें ब्राहमण कन्या व काले ब्रहामण के बारे में जो टिप्पणी की गई है वह गल्त है। ऐसा कहना सरासर गलत है। पूरे ब्राहमण समाज में इस बात को लेकर पूरा रोष है जबकि ब्राहमण के दर्शन मात्र से ही नेक काम हो जाते हैं ऐसा ग्रंथों मेें भी वर्णन है ब्राहमण देवता तुल्य माने जाते हैं लेकिन हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड़ के चेयरमैन भारतभूषण भारती व प्रशनपत्र तैयार करने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए तांकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति किसी तरह की कोई भी जातिगत या जाति विशेष के बारे में अभद्र टिप्पणी न कर सके। ज्ञापन की एक एक प्रति डीसी, एसपी व सीएम सहित कई अधिकारियों को भेजी हैं इस मौके पर भगवान परशुराम सेवा समिति बराड़ा के पदाधिकारी मौजूद रहे।
विवादित प्रश्न: ब्राह्मण समाज के लोगों ने…
News Publisher