पाली (सुमेरपुर), विजय वैष्णव : अखिल राजस्थान पुजारी महासभा समस्त पुजारी वर्ग संगठन का विशाल धरना प्रदर्शन व रैली 7 मई को हाउसिंग बोर्ड मैदान मानसरोवर जयपुर में किया जाएगा। इस धरना प्रदर्शन व रैली में राजस्थान के समस्त पुजारी वर्ग शामिल होंगे एवं पुजारियों की डोली भूमि को सरकार द्वारा अपने हक में करने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री के नाम दिया जाएगा। अगर सरकार ने अपनी उचित मांग पर कोई निर्णायक फैसला नही दिया तो आगामी दिनों में यह आंदोलन बड़ा रूप ले सकता है। इस धरना प्रदर्शन में राजस्थान से समस्त पुजारी वर्ग की सभी जातियां शामिल होगी। रांकावत समाज के राष्ट्रीय प्रचारक श्री विजय वैष्णव के अनुसार इस प्रदर्शन के लिए रांकावत वैष्णव समाज ने अपना पूर्ण समर्थन करते हुए करीब दस हजार समाज बन्धुओ के जयपुर पहुचने का अनुमान है अखिल भारतीय रांकावत ब्राह्मण सभा दिल्ली के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र स्वामी, पूर्व अध्यक्ष संघवी बाबू लाल शर्मा, यमुना प्रसाद पेशवा, राजेन्द्र गोयल, गोविन्द मामडोली, किशन सुवटा, सुभाष स्वामी, विजय वैष्णव, रामदास बिरामी व सेकड़ो समाज बन्धुओ के नेतृत्व में ज्यादा से ज्यादा समाज बन्धु इस प्रदर्शन में भाग लेंगे।
7मई को रांकावत समाज बन्धु पहुचेंगे जयपुर
News Publisher