फोर्टिफाइड आटे की गुणवत्ता पर फिर हुआ बवाल

News Publisher  

6666

अंबाला (बराड़ा), गुरप्रीत सिंह : कस्बा के वार्ड़ नंबर दो से राशन के फोर्टिफाइड आटे से आ रही शिकायत के आधार पर एडीसी शक्ति सिंह ने खुद मौके पर जाकर महिलाओं से बातचीत की। जिसमें महिलाओं ने बताया कि पहले आटा से बनी रोटियां खाने से लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित हुआ था। लेकिन अब इस आटे की रोटी खाने से कोई परेशानी नही आ रही है। टीम में एसडीएम बराड़ा गिरीश कुमार, डिप्टी सीएमओ डा बेला, सीएचसी बराड़ा इंचार्ज डा राजेन्द्र सैनी मौजूद रहे। महिला महिन्द्रो देवी, शकुतला व शमशेरों ने बताया कि पहले जब आटा राशन की दुकान से मिलना शुरू हुआ था तो उस समय आटे की बनी रोटी से कई महिला, पुरूषों व बच्चों को दस्त लगे। लेकिन अब ठीक है किसी को किसी प्रकार की परेशानी नही है। अब वह यही आटा खा रहे हैं टीम ने करीब दर्जनों महिलाओं से बातचीत कर आटे से बनी रोटियों के बारे में पूछा। ये बातें बताई डाक्टर बेला ने डॉ बेला ने बताया कि यह आटा विटामीन व आयरन युक्त है कई बार रक्त की कमी होने से, पेट की परेशानी होने से आटे की बनी रोटी खाने पर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बाकी इस आटे को छान कर मत खाएं केवल साफ करें, कोई कंकर आदि न हो। इस आटे के खाने से शरीर में खून की कमी, आयरन की कमी व नसों को ताकत मिलती है। इसे खाएं, अगर किसी का आटा नही मिलता एसडीएम साहब को बताए खाने के बाद लगता है कोई परेशानी है तो आप सीएचसी मे डाक्टर से मिलें। बाकी इस आटे के खाने से कोई परेशानी नही होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *