पाली, गजेंद्र रांकावत : 28 अप्रैल 2018 भारतीय विद्या मंदिर महिला बी.एड. महाविद्यालय पाली एवं जी इमरजेंसी केयर एंड ट्रेनिंग जोधपुर के सयुंक्त तत्वधान में बीवीएम ग्रुप ऑफ एजुकेशन पाली में सी पी आर ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन के वरिष्ठ सी पी आर ट्रेनर राकेश कुमार जोशी ने वहा मौजूद सभी बालिकाओ को हार्ट अटैक की स्थिति में सी पी आर की महत्वपूर्णता के बारे में बताया एवं समस्त बी.एड. की छात्राओं को स्किल प्रैक्टिस भी कराई। कार्यक्रम में संस्था के निदेशक रविन्द्र जोशी, सुनील जोशी, सुभम जोशी, जी इमरजेंसी से गजे सिंह, दिनेश चौधरी एवं जोधपुर एम्स के नर्सिंग अधिकारी बीरबल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। अंत मे संस्था के निदेशक रविन्द्र जोशी ने राकेश कुमार जोशी द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
सी पी आर ट्रेनिंग का आयोजन
News Publisher