अहमदाबाद के बापूनगर में शनिवार रात राष्ट्रीय एकता समिती…

News Publisher  

अहमदाबाद, नरेन्द्र कुमार : जिन्दगी की ना टूटे लड़ी गीत पर श्रोता लोग झूम उठे……..राष्ट्रीय एकता समित द्वारा आयोजित 21 अप्रैल 2018 शनिवार चन्द्रप्रसाद देसाई हाल बापूनगर अहमदाबाद मे राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में देश के जाने माने कवियों द्वारा अपनी कविताओ से अपार जनमानस का दिल जीत लिया। विशेषरूप से पधारे दो बार फिल्मफेयर अवार्ड विजेता, क्रांति, रोटी कपड़ा और मकान, जुनून, शोर, प्रेमरोग, सूर्या आदि फिल्मो के लेखक, चना जोर गरम, जिन्दगी की ना टूटे, अब की बरस तुझे धरती, मारा ठुमका, जैसे गानो के नायक श्री संतोष आनन्द जी एवं अन्य कवि रूची चतुरवेदी जी, अशोक चारण जी, सुरेश अलबेला जी, आजाद जी की उपस्थिति ने लोगो का दिल जीत लिया, कार्यक्रम में विधायक श्री बलराम थावणी जी, विधायक श्री हिम्मत सिंह पटेल जी, पूर्व विधायक श्री जगरूप सिंह जी, पूर्वमंत्री श्री भरत बरोट जी, श्री मुकेश गुर्जर जी, श्री जे पी पाण्डेय जी, श्री उदयवीर जी, श्री रामप्रताप सिंह, श्री अरविंद चौहान जी, श्री अजय जी तथा तमाम सम्मानिय लोगो ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, सूरत, वड़ोदरा, कच्छ, वापी, पाटन, आनन्द से भी लोगो ने आ कर कार्यक्रम की शोभा में चार चाँद लगा दिया। यह पूरा आयोजन महेन्द्र यादव जी (अधक्ष्य-राष्ट्रीय एकता समिती) एवं मनोज मोर्या जी (मन कुमार-कवि) के द्वारा किया गया था, यह कार्यक्रम बहुत ही बढ़िया और सफल रहा, आयोजन में लगभग 4000 लोगों की उपस्थिति ने कवियों का दिल जीत लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *