जोधपुर, भरत कुमार : श्री रांकावत ब्राह्मण समाज सेवा समिति बाण गंगा, बिलाड़ा पट्टी के बिलाड़ा में श्री बालाजी महाराज के मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्येक्रम रखा गया है। विक्रम संवत 2075 वैशाख सुदी बारस शुक्रवार 27 अप्रेल को रात्रि भजन संध्या व प्रसादी और 28 अप्रेल को बालाजी महाराज की मूर्ति स्थापना व महा आरती ओर महा प्रसादी होगी। जिसकी जानकारी जोधपुर मीडिया प्रभारी भरत कुमार राजमणी के द्रारा दी गई और बताया कि इस प्राण प्रतिष्ठा में मुख्य अतिथि पी पी चौधरी केंद्रीय मंत्री व विशिष्ट अतिथि अर्जुन लाल गर्ग विधायक, मनोहर सिंह बिलाड़ा नगरपालिका अध्यक्ष, सुमित्रा विश्नोई प्रधान बिलाड़ा, सूर्या सीरवी पार्षद, सुरेंद्र स्वामी अध्यक्ष अ भा रा ब्रा महा सभा दिल्ली, खेमदास वैष्णव अध्यक्ष पुजारी महा सभा, मांगी लाल मगरा पट्टी, हिरदास लूणी पट्टी, गोकुलदास सोजत पट्टी ओर अतिथि सभी संस्थाओ के अध्यक्ष ओर आयोजन समिति रांकावत ब्राह्मण सेवा समिति बाण गंगा बिलाड़ा पट्टी अध्यक्ष केवल दास राजमणी, सचिव मुकुन्द शास्त्री, कोषाध्यक्ष धनदास वैष्णव व समस्त कार्येकर्ता बिलाड़ा पट्टी।
रांकावत समाज बिलाड़ा पट्टी में बालाजी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव
News Publisher