पाली, कालुराम सिरवी : बेटी नहीं बचाओगें तो दुल्हन कहां से लायेगें? डिंगाई गांव में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं चैरिटेबल ट्रस्ट मुम्बई राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय एल दुबे के अनुसार स्थानीय गांव में बालिका का सम्मान समारोह व वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि यशपाल सिंह कुम्पावत व समाज सेवी वेनाराम घांची चांगवा ने दी। और शिक्षा के साथ नैतिक मूल्यों के संस्कारों का ज्ञान भी आवश्यक है। माता पिता और गुरूजनों के सम्मान बिना जीवन में सफलता का मार्ग नहीं मिलता है। जीवन में प्रगति के लिए परिश्रम के पुरूषार्थ के साथ ईमानदारी भी महत्वपूर्ण है। आत्मविश्वास बिना विकास संभव नहीं होता है। यह बात वेनाराम परमार चांगवा कही। वहीं यशपाल सिंह कुम्पावत ने कहा कि यदि बेटी न बचाओं तो दुल्हन कहा से लाओगें और बेटियों को शिक्षा के क्षेत्र में बढावा देने के लिए प्रेरित किया। और कुम्पावत दारा प्रतिभावान बालिकाओं को मेडल व सर्टीफिकेट पत्र देकर नवाजा गया। और बालिकाओं ने बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं पर कविता, नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम पर रंगारग सास्कृतिक प्रस्तुति दी। मनीष जावा पाली ने भी उदबोधन के करते हुए कहा की बेटे भाग्य से होते है तो बेटियां सौभाग्य से होती है। बेटियां घर की लक्ष्मी होती हैं। और आज वर्तमान समय में राजनीति, खेल हर क्षेत्र में बेटियां देश का नाम रोशन कर रही हैं। इसलिए बेटियां को शिक्षा के क्षेत्र में बढावा देना चाहीए। यह रहे मौजूद, मुख्य अतिथि यशपाल सिंह कुम्पावत, समाज सेवी वेनाराम परमार चांगवा, मदनलाल प्रजापत गुन्दोज, घेवरचन्द घांची खुनी गुडा, दिनेश प्रजापत गुन्दोज, भाजपा मंत्री मनीष जावा पाली, राधेश्याम चौहान पाली, महेन्द्र चौहान पाली, सुरेश बारीया पाली, चकाराम घांची, राजस्थान प्रभारी महादेव प्रजापत चतराराम, कोषाअध्यक्ष रूपाराम भाटी, के.के चौधरी, वाघसिंंह परिहार, कल्पेश सीरवी किरवा, मुकेश सीरवी, तुषार थानवी, बद्रीदास वैष्णव, शैतान सिंह भाटी, हितेष वैष्णव सहीत बडी संख्या में गांव के ग्रामीण व बेटियां मौजुद थे। दिया बेटी बचाने का संदेश, कार्यक्रम में बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, कविता व नाटक के माध्यम से बेटी बचाओं संदेश देते हुए नृत्य नाटिका प्रस्तुत की जिसमें बडी संख्या में गांव के ग्रामीण मौजुद रहे। बेटियों का किया सम्मान, इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट परिणाम देने वाली बालिकाओं का सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि यशपालसिंह कुम्पावत ने बेटियों को मेडल व सर्टीफिकेट पत्र देकर नवाजा गया। और बेटियों को आगे बढने का आर्शीवाद दिया।
वार्षिकोत्सव में छात्राओं ने दिया “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” का संदेश
News Publisher