सुमेरपुर, विजय वैष्णव : अखिल रांकावत बोराणा परिवार का प्रथम आयोजन विशाल भजन संध्या व स्नेह मिलन समारोह बोराणा परिवार के इष्टदेव बेरावाला श्री बालाजी महाराज रानी देसीपुरा, समदड़ी में 28 व 29 अप्रेल को आयोजित किया जाएगा। जिसमे भारत वर्ष में निवासरत रांकावत बोराणा परिवार भाग लेंगे। आयोजन में संत सानिध्य श्री रांका बांका खालसा के महामंडलेश्वर श्री सीता राम महाराज,श्री श्रवण दास जी महाराज खारड़ा, रामेश्वर दास जी खुडाला धाम, नरसिंह दास जी महाराज समदड़ी बगेची का रहेगा। आयोजन में 28 अप्रेल को सुंदर कांड पाठ व रात्री विशाल भजन संध्या जागरण किया जाएगा। 29 अप्रेल को हवन, महासभा के आयोजन व स्वागत, स्नेह मिलन समारोह किया जाएगा। जिसमे गुरुदेव व अतिथियों का सम्मान,स्वागत किया जाएगा। आयोजन को लेकर समितियों का गठन किया गया है एवम सभी रांकावत बोराणा परिवार को इस महासम्मेलन को सफल बनाने की अपील की गयी है। ये जानकारी समाज के प्रचारक विजय वैष्णव बोराणा ने दी।
विशाल भजन संध्या व स्नेह मिलन समारोह
News Publisher