अम्बाला, जयबीर सिंह थम्बड : नहौनी गांव में क्रेशर लगाकर किसानो से लाखों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। किसानों ने क्रेशर मालिकों पर गन्ने की लाखो रूपये की पेमेंट न करने के आरोप जड़े है। क्रेशर लगाने के लिए जगह मालिक किसान प्रदीप कुमार से लिए दो लाख लेकर भी आरोपी फरार हो गए। क्रेशर चालक रात को क्रेशर से पंखे, बैटरी, इन्वर्टर व अन्य सामान चोरी कर भाग गए। किसानों द्वारा फोन कर पैसे मांगने पर आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। पीडित किसानों की शिकायत के आधार पर मुलाना पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस को दी शिकायत में शिकायतकर्ता प्रदीप कुमार निवासी नहौनी ने बताया कि आजम खान, आदिल खान व दानिस निवासी बढेड़ी बुजुर्ग उतराखंड ने सितम्बर 2017 को गांव नहौनी में प्रदीप कुमार की जमीन पर दो लाख रुपये उधार लेकर क्रेशर लगाया था। जिसके चलते गुड़ बनाने के लिए गांव के ही हरबंस, बलकार, अर्जुन सिंह व अन्य किसानों से गन्ना खरीदा। जिसकी कीमत 2 लाख 87 हजार रुपये है। जिसकी रसीदें किसानों के पास है।किसानों द्वारा कई बार गन्ने की पेमेंट मांगने के बावजूद भी क्रेशर चालकों ने उन्हें पेमेंट नहीं दी। आरोपी क्रेशर चालक हर बार किसानों को अगली तारीख देकर टाल देते थे। लेकिन पांच फरवरी 2018 को तीनों क्रेशर चालक किसानों का लाखों रुपया का बकाया दिए बिना ही रफूचक्कर हो गए। इतना ही नहीं आरोपी क्रेशर चालक क्रेशर में लगे पंखे, इन्वर्टर, बैटरी व अन्य सामान पर भी हाथ साफ कर गए। तब जाकर किसानों को अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला। किसानों ने आरोपी क्रेशर चालकों को फोन कर अपना पैसा मांगा तो क्रेशर चालकों ने किसानों को जान से मारने की धमकी दे डाली । पिडित किसानों की शिकायत के आधार पर मुलाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 380, 406, 420 व 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। मुलाना थाना प्रभारी राजेश कुमार: मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
क्रेशर लगाकर किसानो से लाखों की धोखाधड़ी का मामला
News Publisher