अंबाला, गुरप्रीत सिंह जीपी : मुलाना विधायिका संतोष चौहान सारवान ने बराड़ा में 1 करोड़ 35 लाख रूपये की लागत से लगाई जाने वाली स्ट्रीट लाईटों के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। इस मौके पर बराडा बीडीपीओ सुमन कादियान, नगरपालिका बराडा सचिव अजय वालिया, बराडा नगरपालिका की चेयरमैन रमा खेत्रपाल, अनमोल खेत्रपाल, अमित सारवान, उप चेयरमैन सुरजीत सिंह, पार्षद सीमा रानी, पार्षद शमशेर सिंह, पार्षद दीपक बाजवा, प्रशांत राणा, योगिता रानी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
एक करोड़ पैंतीस लाख रुपये से जगमग होगा बराड़ा
News Publisher