बरारा, गुरप्रीत सिंह : मौजगढ़ की डायमंड कालोनी में करनैल सिंह के घर से सोने के जेवरों समेत 1 लाख दस हजार रुपए के कैश पर हाथ साफ किया है। तीन दिन पहले पूरा परिवार एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए अपनी रिश्तेदारी में गया हुआ था। जैसे ही मंगलवार को दोपहर परिवार घरलौटा और उस ने घर का दरवाजा खोल अंदर प्रवेश किया। उन के पांवो तले जमीन खिसक गई। अंदर की अलमारी समेत दीवान बेड को चोरो द्वारा खंगाला गया था। परिवार ने चोरी की सूचना मुलाना थाने में दी है सूचना निलते ही मुलाना थाना प्रभारी ने मौके का मुआयना किया। परिवार के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया की वह तीन दिन पहले घर को लॉक कर एक शादी समारोह में गये गए थे। आज दोपहर 1 बजे वापिस लौटने पर ही घर में हुई चोरी का पता लगा है। करनैल सिंह के मुताबिक चोरो ने उन के घर में रखे 8 तोले सोना व एक लाख दस हजार रूपये का राशि चुराई है।
घर को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों के जेवर की चोरी
News Publisher