माहिलपुर रवि बग्गा-जेजों रोड पर पड़ते गांव रामपुर सैनिया और झंझोवाल के लोगों ने 15 दिन से पीने वाले पानी की समस्या से परेशान होकर सोमवार को रोड जाम कर दिया। जाम खुलवाने आए एसएचओ चब्बेवाल बलविंदर सिंह और उनकी टीम लोगों के गुस्से को देखते हुए एक तरफ खड़े होकर जल सप्लाई विभाग के अधिकारियों का इंतजार करते रहे। साढ़े दस बजे शुरू हुआ धरना एक घंटे चला। इस दरमियान लोगों को तकलीफ न हो इसलिए गांव वाले वाहनों को दूसरे गांव का रास्ता बता कर मदद करते भी दिखे। रामपुर अड्डे पर लगाए धरने में जल सप्लाई विभाग के एक्सईएन लालचंद बैंस पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को पांच दिन में समस्या का हल करने और विकल्प ढूंढने का आश्वासन दिया। इसके बाद गांव वालों ने धरना उठा लिया।
15 दिन से पानी की समस्या, लोगों ने किया रोड जाम
News Publisher