जयबीर सिंह थम्बड(रिन्कु) हरियाणा अम्बाला बराडा खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री कर्णदेव कम्बोज 7 मार्च को प्रात: 9.30 बजे अनाजमंडी से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत फोर्टिफाईड आटा वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ करेगें। इस मौके पर विधायक संतोष चौहान सारवान, उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ और एसडीएम गिरीश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगें।
यह जानकारी देते हुए जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक निशांत राठी ने बताया कि यह परियोजना पूरे प्रदेश में सबसे पहले बराड़ा और नारायणगढ़ विकास खण्डों से आरम्भ की जा रही है। परियोजना के तहत अब राशन डिपूओं से गेहूं के स्थान पर लाभार्थियों को फोर्टिफाईड आटा उपलब्ध करवाया जाएगा। इस आटे में आयरन, फोलिकएसिड तथा विटामिन बी-12 मिलें होगेें। इस आटे के प्रयोग से शरीर में खून की कमी व अन्य विटामिन की कमी के कारण उत्पन्न होने वाली समस्याओं से निजात मिलेगीं। उन्होने बताया कि इन दोनो विकास खण्डों के 79 राशन डिपूओं के माध्यम से 155150 उपभोक्ताओं को मार्च मास के आटे की आपूर्ति की जाएगी। उन्होंने बताया कि हैफेड के माध्यम से 5 किलोग्राम, 10 किलोग्राम और 20 किलोग्राम के आटे के बैग तैयार किए जाऐंगें। उन्होंने बताया कि सभी ओपीएल और बीपीएल परिवारों को 5 किलोग्राम प्रति सदस्य तथा अन्तोदय अन्न योजना के गुलाबी राशन कार्ड धारक को 35 किलोग्राम आटा 5 रूपए प्रतिकिलो की दर से उपलब्ध करवाया जाएगा।
खाद्य एंव आपूर्ति मंत्री कणदेव द्वारा फोर्टिफाइड आटा वितरण का शुभारंभ
News Publisher