महानुभूति संत मोहन सिंह जी की बरसी का भव्य आयोजन

News Publisher  

बरनाला गुरप्रीत सिंह-बराड़ा- सन्त मोहन सिंह खालसा लबाणा ग्रल्र्स कालेज बराड़ा के संस्थापक व पवित्र महानुभूति संत मोहन सिंह की 24वीं बरसी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रखे गए श्री अखंड पाठ के भोग पर भाई गुरू तेग बहादुर ओर कीर्तन डाड़ी जत्थों ने मधुरत पूर्ण आध्यात्मिक संगीत का श्रवण श्रोताओं को करवाकर भाव -विभोर कर दिया।जबकि कालेज की प्राध्यापिका डा. पुष्पा और छात्राओं ने मिलकर शब्द मेरे रामराय तू संता का संत तेरे गयन किया।साथ ही डा. सरिता भाठिया ने भी मेरे साहिब तू मै माण-निमाणी शब्द का गयन किया।इस मौके पर भाई इंद्रजीत ने दर्शन मांगो तेरे प्यार , तुमारी सेव कौन-कौन ना तारे शब्द को गाया। इस मौके पर कालेज के प्रधान हरभजन सिन्ह जी ने बताया कि 1982 मे संत मोहन सिन्ह लबाणा द्वारा स्थापित किए गए इस कालेज ने अब एक वट वृक्ष रूप धारण कर लिया है। संत जी ने इस कालेज को तन मन धन से बुलंदियों तक पहुँचाया। उन्होंने छात्राओं को संत मोहन सिन्ह द्वारा दिखाये गये मार्ग पर चलते हुए जीवन मे बुलंदियो को छूने की सलाह दी। कालेज प्रचार्या डा. प्रवीण वर्मा ने भी संत मोहन सिंह जी के जीवन पर प्रकाश डाला। इस मोके पर कालेज स्टाफ व मैनेजमेंट कमेटी के सभी सदस्य मोजूद रहे।

bhart-surkhiya-neha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *