रिपोटर गुरप्रीत सिहं अंबाला हरियाणा -करनाल हाईवे पर बड़ा दर्दनाक सड़क हादसा ,चारों की मौत ,दिल्ली के हरि नगर का रहने वाला था चोपड़ा परिवार ,मरने वालों में दिल्ली के हरि नगर निवासी संचित चोपड़ा 23 साल ,भावना चोपड़ा पत्नी ,7 महीने की बच्ची तुशरिका व संचित की सॉस निशा भोला की मौत ! कार और ट्रक की टक्कर के बाद कार में लगी आग ,कार में सवार 4 लोग जिंदा जले हुई मौत ,कार में ही फंसे चारों के शव ,पुलिस पहुँची मौके पर
करनाल हाइवे पे मौके पे परिवार की मौत
News Publisher