चण्डीगढ़-जयबीर सिंह थम्बड रिपोर्टर हरियाणा अम्बाला बराडा हरियाणा सरकार ने लोगों से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के नाम पर फार्म भरवाकर लोगों को गुमराह करने वाले किसी भी गिरोह से सावधान रहने की अपील की है। ऐसे गिरोह के कुछ जिलों में सक्रिय होने के समाचार मिले हैं।
कुछ लोग बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत दो लाख रुपये दिलवाने का लालच देकर लोगों से फार्म भरवा रहे हैं। फार्म में लिखा गया है कि प्रधानमंत्री द्वारा 200 करोड़ रुपये की राशि के साथ 26 राज्यों में बेटी बचाओ योजना शुरू की गई है। यह योजना गांवों और शहरों की सभी बेटियों के लिए है। इस योजना में 8 से 32 साल की सभी बेटियों को 2 लाख रुपये मिलने की बात कही गई है। फार्म भेजने का पता भारत सरकार महिला और बाल विकास विभाग, शास्त्री भवन, दिल्ली बताया गया है। आमजन का आह्वान किया गया है कि वे फार्म भरवाने वालों की सूचना प्रशासन से सांझा करें ताकि ऐसा करने वालों को पकड़वाया जा सके।
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के नाम पर फार्म भरवाने वालो से सावधान
News Publisher