इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश/संदीप उपाध्यायः व्यापारियों की समस्याओं के समाधान हेतु व्यापार मंडल अध्यक्ष पवन गुप्ता के द्वारा स्थानीय थाने के सामने रामलीला मैदान मे शनिवार के दिन एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष तहसीलदार सिंह तथा बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार प्रेम शंकर गुप्ता ने किया। बैठक मे व्यापारियों द्वारा कस्बे मे रोड के किनारे अतिक्रमण तथा खुले में मांस बिक्री मस्जिद के बगल में देसी शराब की दुकान हटाने तथा समहट बाबा मंदिर के समीप अराजक तत्वो का जमावड़ा बैंकों द्वारा सिक्का नही लिए जाने के बारे मे चर्चा किया गया। बैठक मे उपस्थित जनता को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि तहसीलदार सिंह ने कहा कि व्यापारी बन्धुओं से अनुरोध है कि अपनी-अपनी दुकानों की सुरक्षा हेतु सी सी कैमरा लगाये जिससे दुकान तथा अपनी सुरक्षा कर सके चोरी की घटनाओं को देखते हुए कस्बे मे चौकीदार द्वारा गस्त की व्यवस्था की जाएगी। यदि कोई व्यापारी बन्धु शस्त्र का लाइसेन्स लेना चाहते है तो उसे शत्र लेने की हमारे स्तर संस्सुति स्तर से प्रदान की जायेगी। व्यापारी बन्धुओ की कोई भी समस्या आती है तो हमारे सी ओ जी नंबर 9454403615 तथा 9076556142 पर सूचना दे। सबकी सुरक्षा प्रदान करना मेरा दायित्व है। इस अवसर पर मुख्य रुप से ग्राम प्रधान राजेश मिश्र व बच्चेलाल रावत जयशंकर यादव मोहम्मद आरिफ राजेश गुप्ता सुनील अग्रहरि छेदीलाल उमेश गुप्ता प्रदीप अग्रहरि अजीत साहू राजेश गुप्ता रतन साहू रमाकांत सेठ के अलावा सैकड़ों की संख्या मे व्यापारी उपस्थित थे। मंच का संचालन सुनील अग्रहरि ने किया।
रामलीला मैदान मे शनिवार के दिन एक बैठक का आयोजन
News Publisher