तेज रफ्तार ट्रक ने एक मोटरसाइकिल सवार युवक को कुचला

News Publisher  

whatsapp-image-2017-12-21-at-9-57-13-am

अंबाला, हरियाणा/गुरप्रीत सिंहः अंबाला जगाधरी मार्ग पर मुलाना मारकंड़ा पुल पर बुधवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक मोटरसाइकिल सवार युवक को कुचल दिया।  जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही मुलाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कारवाई आरंभ कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमएम अस्पताल मुलाना में पंहुचाया। वहीं हादसे को अंजाम देने वाला आरोपी ट्रक चालक मौके पर ट्रक छोड़कर भाग निकला। मुलाना पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी अनुसार बराड़ा में पब्लिक हैल्थ विभाग में ठेकेदार के पास नौकरी कर रहा 32 वर्षीय गुरविन्द्र वासी नगला नानकु हर रोज की तरह  ही अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर बराड़ा अपनी नौकरी पर जा रहा था। लेकिन जैसे ही वो मारकंडा पुल पर पंहुचा तो पिछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने गुरविंदर को टक्कर दे मारी। ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि मोटरसाइकिल को टक्कर मारने के बाद भी ट्रक नहीं रुका व मोटरसाइकिल सवार गुरविन्द्र को कुचलता हुआ आगे जा निकला। हादसा होते ही राहगीरों का तांता लग गया। राहगीरों ने मुलाना पुलिस को सूचना दी। गुरविन्द्र ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही मुलाना पुलिस ने मौके पर पंहुच कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए एमएम अस्पताल मुलाना में पंहुचाया। दुसरी ओर हादसे को अंजाम देने वाला ट्रक चालक मौके पर ट्रक छोड़कर भाग निकला। मुलाना पुलिस ने मृत गुरविन्द्र के मसेरे भाई सुखविन्द्र की शिकायत के आधार पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पोस्ट मार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मुलाना थाना प्रभारी मेहर सिंह हादसे में मृत युवक के मसेरे भाई की शिकायत पर आरोपी अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। ट्रक पुलिस के कब्जे में है। जल्द ही ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *