भीलवाड़ा शहर में अन्नपूर्णा रसोई योजना का श्रीगणेश

News Publisher  

भीलवाड़ा, राजस्थान/महावीर शर्माः भीलवाड़ा शहर में रियायती दरों पर अल्पाहार और भोजन उपलब्ध कराने वाली अन्नपूर्णा रसोई योजना का बुधवार को श्रीगणेश हुआ। शहर के पाँच अन्नपूर्णा रसोई वाहनों को सूचना केन्द्र चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री निहालचन्द गोयल ने हरी झण्डी दिखाई और इनका संचालन आरंभ किया। इन वाहनों के माध्यम से शहर में विभिन्न पांच स्थानाें पर इन वाहनों से जरूरतमन्दों को नाश्ते और भोजन की सुविधा प्राप्त होगी। अन्नपूर्णा रसोई वाहनों के शुभारंभ अवसर पर सांसद श्री सुभाष बहेड़िया, जिला प्रमुख श्री शक्तिसिंह हाड़ा, नगर परिषद सभापति श्रीमती ललिता समदानी, माण्डलगढ़ नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष श्री राजकुमार आँचलिया, श्री दामोदर अग्रवाल, श्री तुलसीराम अग्रवाल सहित जन प्रतिनिधिगण, समाजसेवी और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इस अवसर पर श्री गोयल सहित अन्य जन प्रतिनिधियों ने राज्य सरकार की इस योजना की सराहना की और कहा कि इससे शहर में विभिन्न स्थानों पर पौष्टिक नाश्ते और भोजन की सुविधा का लाभ शहरवासियों तथा शहर में आने वाले लोगों को प्राप्त होगा। अन्नपूर्णा रसाई योजना के वाहनों के शुभारंभ अवसर पर अतिथियों ने रसोई वेन से आहार पाया और सराहना की। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में श्रमिकों, रिक्शावालों, ठेलेवालों, ऑटोवालों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों, कामकाजी महिलाओं, बुजुर्गों एवं अन्य असहायों तथा जरूरतमन्द व्यक्तियों को ध्यान में रखकर उनकी सेहत के लिए अन्नपूर्णा रसोई योजना संचालित कर रखी है। इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने गत वर्ष दिसम्बर में किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *