बाड़मेर, राजस्थान/ गजेन्द्र रांकावत :- गुरुवार को राजस्थान प्राइवेट नर्सेज महासंघ के आह्वान पर बालोतरा के निजी अस्पतालों में कार्यरत नर्सेज ने काली पट्टी बांध के कार्य किया। प्राइवेट हॉस्पिटल नर्सेज एसोसिएशन बालोतरा के अध्यक्ष मांगीलाल परिहार ने बताया की बालोतरा में निजी अस्पतालों में कार्य कर रहे नर्सेज का न्यूनतम वेतन तय करने संबंधित सात सूत्री मांगो को लेकर अस्पताल प्रबंधको को मांग पत्र दिया था हमे आश्वासन गया की हम आपकी जायज मांगो पर विचार करेंगे लेकिन दो माह से ज्यादा समय बीत जाने के बावजूद कोई करवाई नहीं की गयी इसलिए आज सभी नर्सेज ने काली पट्टी बांध विरोध किया गया। लेकिन इस दौरान सभी नर्सेज ने अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करते हुए अस्पतालों में कार्य करते रहे। कार्यकारी अध्यक्ष भंवरलाल भील ने बताया की नर्सेज की जायज मांगे नहीं मानी गयी तो जल्दी ही सभी कार्य का बहिस्कार कर अनिचित्कलीन हड़ताल के लिए बाध्य होंगे।
कालीपट्टी बांध नर्सेज ने किया कार्य
News Publisher