इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश/संदीप उपाध्यायः जलालपुर स्थानीय थाना क्षेत्र के ईजरी गांव की दलित बस्ती मे शनिवार के दिन विद्युत की चपेट मे आने से एक युवक की मौत हो गयी। तथा चार लोग झुलस गये। जिसमे एक की हालत गम्भीर बनी हुई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। बताते है कि मोनू हलवाई उम्र 30 वर्ष पुत्र राधेश्याम हलवाई निवासी जलालपुर कस्बा की विकास टेन्ट हाउस की दुकान है वह ईजरी गांव की दलित बस्ती मे रविन्दर के लड़की की शादी मे अपने चाचा घनश्याम तथा सनी विकास तथा विशाल के साथ टेन्ट लगाने गया हुआ था। टेन्ट लगाने के बाद सभी लोग गेट खड़ा कर रहे थे कि लोहे की पाइप ऊपर से लटक रहे 11 हजार बोल्ट की हाईटेंशन तार से टच हो गया जिससे सभी लोग विद्दुत की चपेट मे आकर झुलस गये। ग्रामीणों की मदद से उसे स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाया गया जहां पर डॉक्टरो की टीम ने मोनू को मृतक घोषित कर दिया तथा घनश्याम की गम्भीरावस्था के चलते उनका इलाज चल रहा है मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया तथा कस्बे मे शोक की लहर फैल गयी। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। मृतक 3 साल की एक लड़की तथा 1 साल के लड़के का पिता था।
विद्युत की चपेट मे आने से युवक की मौत
News Publisher