बालोतरा शहर मे मरीजो की जान को खतरा

News Publisher  

whatsapp-image-2017-09-12-at-12-11-54-pm

बारमेर, राजस्थान/गजेन्द्र रांकावतः बालोतरा शहर के नर्सिंग होम मे बिना डिग्री व डिप्लोमा कर्मचारी कार्य कर रहे हैं। जो मरीजो की जान को जोखिम बने हुए है। तथा कई हॉस्पिटल में कम सैलरी के कारण उनको काम पर रख दिया जाता है। जिससे अस्पताल आने वाले मरीजो को इंजेक्शन, टाके लगाना, ड्रिप चढ़ाना इत्यदि कार्य करवाते हैं। पर उन्हें इन सब के बारे न तो कभी अध्ययन किया है व न इनके बारे मे कोई जानकारी है कि मरीज को कितना खतरनाक साबित होता होगा। इन सब कार्य के लिए सरकार के द्वारा कॉर्स करवाया जाता है तथा उसके बाद उनका रजिस्ट्रेशन सरकार द्वारा किया जाता है। उन्हें ही अस्पताल मे कार्य करने आदेश है।तथा इससे मरीजों की भी जान को खतरा नहीं रहेगा व उन्हें सुविधा भी मिल जाती है। इन सब बातों का ध्यान रखते हुए सरकार को ऐसे सभी अस्पताल पर कार्यवाही करनी चाहिए। अस्पताल में जो स्टाफ इन सब के बारे मे अध्ययन कर रखा हो व जिन्हें इन सब के बारे मे अच्छे से जानकारी हासिल कर रखी हो व जिस के पास डिग्री व डिप्लोमा सरकार द्वारा प्राप्त किया हो उन्हें इन सब कार्य करने का मौका देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *