पाली, राजस्थान/महावीर प्रसादः जिले मे एसपी के निर्देशन मे मादक पदार्थो की तस्करी के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान मे जिले की पुलिस को कई सफलताऐ भी मिल रही है। इस अभियान मे तीसरी बार बाजी मारते हुए रायपुर पुलिस थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह चारण ने बाईक सहित दो व्यक्तियो को 9 किलोग्राम अफीम दूध सहित गिरफ्तार किया है। रायपुर पुलिस थानाधिकारी राजेन्द्रसिंह चारण ने बताया कि एक काले रंग की टीवीएस स्टार सिटी मोटरसाईकिल पर एक काले बैग मे भारी मात्रा मे अफीम दूध लेकर दो जने पाली की तरफ जाने की मुखबीर से सूचना मिली, जिस पर नेशनल हाईवे 162 टोल नाके के आसपास नाकाबंदी करवायी गयी ,जिसमे करीम लाला पुत्र अब्दुल रसीद पठान उम्र 30 वर्ष निवासी खारी कुआ नीमच मध्यप्रदेश और शाकीर पुत्र जाकीर हुसैन उम्र 27 वर्ष निवासी धामनिया नीमच को पकङा गया, जिस पर पुलिस ने दोनो से पूछताछ करने पर काले बैग मे प्लास्टिक की दो थैलियो मे अफीम दूध होना बताया, पुलिस ने दोनो को अफीम दूध के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
9 किलोग्राम अफीम दूध सहित दो को पुलिस ने किया गिरफ्तार , बाईक जप्त
News Publisher