आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओ का आंदोलन जारी

News Publisher  

बारमेर, राजस्थान/गजेन्द्र रांकावतः बालोतरा शहर मे वेतन बढ़ोतरी की मांग पर आँगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा आन्दोलन आठवे दिन भी जारी रहा। आँगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा सहयोगी व अन्य साथियों को राज्य कर्मचारी की तरह प्रति छ माह महगाई वेतन वर्द्धि करने व सेवानिवर्ति के दौरान आँगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा सहयोगी व अन्य साथियों को एकमुश्त राशि, पीएफ़ व ई एस आई की सुविधा की मांग की जा रही है। आँगनबाड़ी बहनों ने बताया कि आगामी कार्यवाही के लिए सभी आँगनबाड़ी बहनों के साथ मिलकर जयपुर में आन्दोलन करेगे। व सभी आँगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ अखिल राजस्थान महिला एवं बाल विकास संयुक्त कर्मचारी संघ के अहान पर अपनी माँगो को लेकर डाक बंगले के बार आठवें भी धरने पर सभी कार्यकर्त सहित बैठी रही। व आशा बहनों का कहना है कि एनम के समकक्ष मानते हुए चिकित्सा सहायक का दर्जा देवे। व सरकार उनकी मांग को पूरी करे। धरने पर बैठी आशा बहने तारा, भागवती, नीतू, रिंकू, शशिलता, लीला, रेखा, रेखा, कविता, रीना, देवी सहित कई बहिनों ने इस आंदोलन मे भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *