बारमेर, राजस्थान/गजेन्द्र रांकावत : विश्व विख्यात व जिले के प्रसिद्ध खेड रणछोड़राय तीर्थ पर राध अष्ठमी का मेला आज होगाl मेल मे सुबह से ही दर्शन के लिये हजारों भक्त भाग ले रहे है। तथा मंदिर प्रबंधन ने दर्शानार्थियो के लिए किये विशेष प्रबंध तथा मंदिर मे 108 दीपको से भगवान रणछोड़राय व राधाजी की प्रतिमा की महाआरती उतारी जायगी। तथा मंदिर को सजाया गया। इस मेले मे कई कार्यकर्ता अपना सहयोग प्राप्त कर रहे है।