जोधपुर, राजस्थान/गजेन्द्र रांकावतः जी इमरजेंसी केयर एण्ड ट्रनिग द्वारा अमेरीकन हार्ट एशोसिएशन द्वारा सेटीफाइड तीन दिवसीय बीएलएस व एसीएलएस कोर्स का आयोजन व्यास डेन्टल कॉलेज जोधपुर मे आयोजित किया गया l जी इमरजेन्सी के डायरेक्टर श्री गजेसिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस कोर्स के अन्तर्गत डॉक्टर्स व नर्सज को इमरजेंसी व ह्दयाघात के मरीज को दी जाने वाली आपातकालीन केयर व उच्च गुणवक्तायुक्त कार्डियो पल्मोनरी सीपीआर तकनीक के बारे मे ट्रेनिंग दी जाती हैl जिससे आपातकालीन केयर की गुणवत्ता मे व्रद्धि होगी व आमजन व मरीजों को इस तकनीक से लाभ मिलेगाl इस मौके पर अमेरिकन हार्ट एशोसिएशन के प्रशिक आशुतोष, मनोजसिंह, दिनेश चौधरी, सुरेंद्र जी, राकेश कुमार जोशी, विशवेन्द्र चौधरी व संस्था के सहायक प्रबंधन महेश चौधरी उपस्थित थे l अन्त मे व्यास कॉलेज के डॉ राघवेन्द्र ने उपस्थित प्रशिक्षणयो को शूभकामनाए प्रदान की तथा जी इमरजेन्सी एण्ड़ ट्रेनिग सेंटर को धन्यवाद ज्ञापित किया l
बीएलएस व एसीएलएस कोर्स का आयोजन
News Publisher