बाड़मेर, राजस्थान/अशोक सोनीः उपखंड मुख्यालय गुडामालानी में महावीर शिक्षण संस्थान माध्यमिक विद्यालय में अखिल भारतीय ब्राह्मण स्वर्णकार के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अशोक सोनी ने ध्वजारोहण किया इस मौके पर छात्र छात्राओं ने व्यायम प्रदूषित किया और नाटक व देशभक्ति गीत के साथ रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया ,सोनी ने अपने उद्बोधन में कहा मैं नमन करता हूं उन शहीदों को जिन्होंने देश की रक्षा के खातिर अपना बलिदान दिया है इस मौके पर छात्र छात्राओं ने व ग्राम वासियों ने 2 मिनट का मौन धारण रख कर शहीदों को याद किया इस मौके पर रामलाल एडवोकेट सीपी शर्मा भेरचन्द सोनी ,धनराज शर्मा ,सोनू शर्मा और ग्राम की महिला शक्ति व गणमान्य लोग मौजूद थे।