मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश/महबूब आलमः मुरादाबाद के ग्राम पंचायत अहमदपुर बसमानपुर की सड़कों के हालात बहुत ही खराब हैं। कीचड़ का आलम ये है के अगर कोई मेहमान आजाए तो उसकी मेहमान नवाजी पहले कीचड़ से होती है। ना तो नाली का निर्माण है, ना ही सड़कों का। जिस के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। हालात को देखते हुए लगता है के ग्राम शाहपुर विकास की मंज़िलों से काफी दूर नज़र आ रहा है। ना शासन प्रशासन को इस कि खबर है वो भी चैन की नींद सो रहे हैं।
मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के गांव अहमदपुर बसमानपुर अभी तक नहीं बनी सड़कें
News Publisher