पाली, राजस्थान/विजय वैष्णवः रांकावत समाज का राष्ट्रीय स्तरीय युवक युवती परिचय सम्मेलन अभाराब्रा सभा दिल्ली के मार्गदर्शन में, युवा रांकावत संस्था जोधपुर द्वारा, स्वामी रांकावत संस्था नोखा के सहयोग से दिनाक 13 अगस्त 2017 को नोखा में आयोजित होने जा रहा है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्रीमान सुरेंद्र स्वामी बीकानेर अध्यक्ष अभाराब्रा सभा दिल्ली, मुख्य अथिति श्री यमुना प्रसाद पेशवा, संधवी बाबु लाल शर्मा, राजेंद्र गोयल, द्वारका दास, देवकी नन्दन, श्याम सुंदर, किशन शुवटा, गोविन्द मामडोली, शिव दास, हरी राम, शुभाष स्वामी, छोटू लाल मेडता, प्रकाश राजकोट, मांगी लाल समदड़ी, रणछोड़ दास कोसेलाव, मुकेश व्यास, अजय टांक, राधा किशन, भवर लाल तथा भारत वर्ष की समस्त संस्थाओं के अध्यक्ष अतिथि होंगे। परिचय सम्मेलन के पश्चात साय 6 बजे राष्ट्रीय युवा महा सम्मेलन होगा। जिसमें समस्त भारत 0वर्ष की संस्थाएं एवं रांकावत समाज के युवाओ से समाज विकास, उत्थान,समाज में युवाओं की भागीदारी, शिक्षा, कुरीतिया, महिला विकास, रोजगार, रूढ़िवादिता, आर्थिक विकास, इत्यादि मुद्दों पर मंथन किया जायेगा। कार्यक्रम में भारत वर्ष में निवासरत सभी समाज बन्धुओ को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम की पूर्व तैयारी को लेकर मनोहर दास गोयल, सुरेंद्र बागरेचा, राजेश तुकारिया, रमेश बागरेचा, वीर सा कोटेचा, पंकज चाष्टा, योगेंद्र उदेशा, कैलाश, पवन, रतन लाल, विनोद, एवम समाज के युवा वर्ग लगे हुए है।
रांकावत समाज का राष्ट्रीय युवक युवती परिचय एवम युवा सम्मेलन 13 अगस्त को
News Publisher