मुंबई, महाराष्ट्र/राम लालः तीन दिन के प्रवास पर मुम्बई पधारे गोभक्त और युवा समाजसेवी श्री रामलाल सोलंकी ने मुम्बई के अलग – अलग उपनगरीय क्षेत्रों का दौरा किया। मुलाकात के दौरान प्रवासियों ने जगह जगह फूल माला और साफे से भव्य स्वागत किया। भेंट के दौरान विविध सामाजिक राजनैतिक और प्रासंगिक विषयों पर चर्चा की। वह दादर, कालबादेवी, खेतवाडी, सिटी सेंटर, कुंभारवाडा में मेटल, कपडा और मोबाइल एसेसरीज का व्यवसाय करने वाले व्यापारियों से मिले। सोलंकी ने मुलाकात के दौरान ये बात बताई कि आज राजस्थान के भाई देश विदेश में प्रगति के पावन पथ पर अग्रसर है जो कि अत्यंत खुशी की बात है। प्रवासियों के बिना राजस्थान अधूरा है अतः सचमुच मुम्बई के प्रवासियों पर और उनकी प्रगति पर गर्व है। इस वक्त हाई कोर्ट मुम्बई के एडवोकेट एम. डी. माली, गायक और वकील प्रकाश माली, कवि और पत्रकार दिनेश्वर माली के साथ अन्य कई प्रवासी बंधु उपस्थित थे। मुम्बई के प्रवासियों ने गोभक्त रामलाल सोलंकी को मिलकर हार्दिक बधाई प्रदान की और उज्जवल भविष्य की कामना की। इस कार्यक्रम में सुनीलजी पुरोहित मैसूर , छत्तर चौधरी, नरपत देवासी, जीवन माली, भरत जैन, दिलीप सुन्देशा, फिल्म अभिनेता हनुमान सैनी, फिल्म निदर्शक सागर झा प्रकाश गहलोत सुरेश सुन्देशा सहित अन्य विशिष्ट व्यक्ति उपस्थित रहे ।
मुम्बई के प्रवासियों के गर्मजोशी के साथ किया समाजसेवी रामलाल सोलंकी का भव्य स्वागत
News Publisher