पाली, राजस्थान/विजय वैष्णवः युवा रांकावत संस्था जोधपुर एवम अखिल भारतीय रांकावत ब्राह्मण महासभा दिल्ली के तत्वावधान में प्रथम युवा सम्मेलन एवम युवक युवती परिचय सम्मेलन नोखा, बीकानेर में आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में रांकावत समाज के युवक युवतियों का परिचय कराया जायेगा एवम युवक सम्मेलन में युवाओं से समाज विकास, समाज में युवाओं की भागीदारी, शिक्षा, कुरीतियों, महिला विकास आदि पर मंथन किया जायेगा। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर समाज के सभी युवा एवम वरिष्ठजन समाज बन्धु लगे हुए है। यह सम्मेलन रांकावत समाज का प्रथम सम्मेलन होगा। कार्यक्रम में भारत वर्ष में निवासरत सभी समाज बन्धुओ को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम की पूर्व तैयारी को लेकर मनोहर दास, राजेश तूकारिया, पंकज, सुरेंद्र, रमेश, योगेंद्र वीर सा कोटेचा व समाज के युवा वर्ग लगे हुए है।
परिचय सम्मेलन 13 अगस्त को नोखा में
News Publisher