दस्तावेज में किसी ना किसी प्रकार के नाम में कमी होने से लोग परेशान

News Publisher  

अहमदाबाद, गुजरात/नरेन्द्रकुमार पांडेयः मतदार यादी में अधिकारियो द्वारा लगाये गये केंप में जो 9 ,16 एवं 23 जुलाई 2017 रवीवार को रखा गया पुरे गुजरात में। अहमेदाबाद एवं अन्य शहर गाव में हो रहि दस्तावेज में किसी ना किसी प्रकार के नाम में कमी होने से लोगो की तकलिफ बढ़ती नजर आ रही थी। ज़िससे चुनाव आयोग के द्वारा किये गये नाम सुधारने कि प्रकीया में अधिकारि लोग सही तरह और निष्ठा से कार्य कर रहे है। ज़िसमे सी. के पटेल, बलदेव माथुर चौहान, कुबेरनगर बंग्ला एरिया में आयी हुयी सरकारी स्कुल में कार्य को बहुत ही शांतिपूर्वक मतधारको के समस्या का निवाकरन कार्य को पुरा कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *