दिलीप जोशी निम्न मांगो के साथ आमरण अनशन पर बैठे

News Publisher  

जोधपुर, राजस्थान/भरत कुमार वैष्णवः दिनांक 1 जुलाई 2017 को खतरनाक पुलिये के पास खुले पड़े बरसाती नाले में गिरने से व्याख्याता प्रो. अमरचंद जी राठी की मृत्यु हो गई। इस दर्दनाक हादसे की पुनरावृत्ति ना हो इस लिय मैं दिलीप जोशी निम्न मांगो के साथ आमरण अनशन पर बैठा हूं।
1 पिड़ित परिवार को 50 लाख आर्थिक सहायता की जायें।
2 घटनास्थल वाले नाले के मुंहाने पर मोटी मजबूत जाली लगवाई जाये।
3 खुले पड़े बरसाती नाले की लंबाई 250-300 फिट है उसे कवर किया जाये।
4 जोधपुर शहर के सभी नालों की सफाई तुरंत कार्यवाही की जाये।
5 जोधपुर शहर के सभी बरसाती नालों से सीवरेज कनेक्शन हटाये जाये।
6 शहर के समस्त सड़को पर बरसात से हुए खड्डो को तुरंत प्रभाव से बंद/ठी किया जाये। जिससे दुर्घटना से बचा जा सके।
7 शहर के समस्त लड़को के लिए कम से कम 5 मोबाइल वेन उपलब्ध करवाई जाये जो खड्डो को भर सके, एवं कंट्रोल रूम का मोबाइल नंबर भी अखबार में जारी किया जाये। आज दामोदर बंग पूर्व अध्यक्ष नगरसुधार न्यास, अंतर्राष्ट्रिय वैश्व महा सम्मेलन जोधपुर के अनिल भंडारी, राजेंद्र राठी, पवनमेहता, आनंद प्रकाश गुप्ता, रवि जैन, ओह लाहोटी, संजय मेहता, एवं बालकिशन मनीष आचार्य, सुनील भाटी, नितेश शर्मा, ललित मेवाड़ा, भरत राजस्वी, सुरेद्र बाकरेख, विनोद तापड़ीया, रणुलाल राठी, मुरली धर भूतड़ा, संजीव तापड़ीया, अनिल धूत, जितंद्र फोफलिया, प्रहलाद बजाज, मनीष राठी, राजेंद्र मुथा, राजेश सारडा, सुरेश मुथा, रामेश्वर धूत, अशोक लोहिया चार्ली, दीपक बिड़ला, संदीप राठी, नंदू शाह, संजय शर्मा, सत्य नारायण आचार्य, दीपक मोदी, उत्तम कासट, नरेश लोहिया, राम स्वरूप धूत, अमित माहेश्वरी, जय मेहता, मोहन राठी, श्रवणदास ओम जी राठी, विजय सोनी, दीपक मून्दड़ा, रेणुगोपाल मनीहार, ज्योत्ना इंदा, मंजू श्री आदि ने धरना स्थल पर इकट्ठे होकर प्रशासन के प्रति विरोध जताया। किसान महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रतन लाल डागा एवं शोकाकुल परिवार से ऋषभ डागा, दीपक सारड़ा, अशोक माहेश्वरी नितिन माहेश्वरी, सतीश मालपानी, सुरेश माहेश्वरी, कृष्ण राठी, भरत जी ने उपस्थिति दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *