जोधपुर वारदातों का महानगर

News Publisher  

जोधपुर, राजस्थान/आकाश जोशीः जोधपुर नाम का महानगर रह गया है आये दिन अवैध वसूली और रंगदारी के मामले बढ़ते जा रहे है। पुलिस से ज्यादा एडवांस हत्यारो के साथ लैस होते है। पहले वारदतों या मामूली तकरार की रंजिसे तलवार चाकू या पत्थरो से होकर निपट जाया करती थी, लेकिन जोधपुर में लगता है जैसे बंदूके थोक के भाव मिल रही हो आये दिन फायरिंग ओर अवैध वसूली की वारदाते हो रही है-
4 मार्च – कल्पतरु ट्रेवल्स आफिस में फायर करने की कोशिश हत्यार में गड़बड़ी के नाकामयाबी सीसी टी वी में वारदात कैद।
17 मार्च – समन्वय नगर में डॉ सुनील चांडक के घर के बहार हवाई फायर और सेक्टर सात निवासी मनीष जेन के घर पर फायरिंग मर्सिडीज को आग लगाई।
13 अप्रैल – 5वी रोड पान की दूकान पर युवती को लेकर आपसे में विवाद पर फायरिंग पेर में गोली लगी।
19 जून – सरदारपुर इलेक्ट्रॉनिक शोरूम के अंदर फायरिंग पुलिस थाने से दूरी 400 मीटर लगभग।
20 जून – हैंडीक्राफ्ट कारोबारी के घर फायरिंग।
20जून – कुड़ी में बालिका से लूट।
21जून – कुड़ी निवासी दुकानदार की हत्या कर विवेक वियहार में फेंका।
28जून – जे डी ए के सामने कैब चालक पर आत्मघाती हमला कर केब लूटी।
जिले में अपराधियों के पास एक से बढ़कर एक आधुनिक हत्यार है और पुलिस भी जानती है इसका खामियाजा आये दिन किसी न किसी जवान को घायल होकर या जान देकर भुगतना पड़ता है और  पूरे राज्य भर मैं अपराधी सक्रिय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *