गलत सूचना बनी जान का काल इंटरमीडिएट परीक्षार्थी ने की आत्महत्या

News Publisher  

बक्सर, बिहार/चंद्र प्रकाशः बक्सर इंटरमीडिएट की परीक्षा में फेल होने की गलत सूचना पाकर एक युवती ने ट्रेन से कट कर आत्महत्या कर ली। बाद में परिजनों ने मालूम किया तो पता चला कि वह परीक्षा में तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण है। जीआरपी थानाध्यक्ष अली अकबर खान ने बताया कि आरा जिला के चरपोखरी थाना क्षेत्र के कटरी गाँव के निवासी कुबेर कुमार की पुत्री किरण कुमारी (17) ने इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी। परिणाम आने के बाद किसी सहेली ने उसे फोन किया कि वह फेल कर गयी है। जानकारी प्राप्त होते ही उसने अपने पिता को फोन कर कहा कि मैं परीक्षा में फेल हो गई हूँ अब मैं जान दे दूँगी। पिता ने समझाने का प्रयास करते हुए कहा कि मैं पता करता हूँ कि रिजल्ट क्या है, घर वाले अभी रिजल्ट पता कर ही रहे थे लड़की ने रघुनाथपुर स्टेशन पर ट्रेन से कट कर जान दे दी। तभी रिजल्ट भी मालूम चला कि वह परीक्षा में उत्तीर्ण है। घर से निकली और रघुनाथपुर स्टेशन के पास पहुंचकर ट्रेन के सामने आ खुदकुशी कर ली। थानाध्यक्ष ने बताया कि उसका गाँव रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन से करीब डेढ़ किलोमीटर दूरी पर ही है वहाँ से आकर मंगलवार की शाम करीब पांच बजे युवती ने ट्रेन से कट कर जान दे दी। हालांकि, प्रत्यक्षदर्शियों ने यह भी बताया कि ट्रैक पार करते समय यह हादसा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *