भीलवाड़ा, राजस्थान/महावीर शर्माः केरल मे हुई गौहत्या के दोषियों को मृत्युदंड दिलाने की मांग को लेकर बुधवार को श्री कल्याण मानस मण्डल रासेड़ एवं महाराणा प्रताप स्टूडेंट युनियन के तत्वावधान में प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन देकर उचित कार्रवाई की माँग की गई। श्री कल्याण मानस मण्डल रासेड़ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. तेजेन्द्र दाधीच ने कहा कि गौ माता की रक्षा एवं संगरक्षण के लिए उचित कानून बनाया जाये। जिससे देशवासियो की धार्मिक भावनाये आहत नहीं और जिससे भविष्य में इस प्रकार की घटनाओ की पुनरावृति न हो।
गौ हत्यारो को मृत्यु दण्ड देने की मांग
News Publisher