भोपाल, मध्यप्रदेश/नगर संवाददाताः मध्यप्रदेश बीजेपी के एक नेता को पुलिस ने सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में गिफ्तार किया है। आरोपी नेता नीरज शाक्या मध्य प्रदेश बीजेपी अनूसूचित जाति मोर्चा के मीडिया प्रभारी हैं और उनपर आरोप है कि वो ऑनलाइन कॉलगर्ल मुहैया कराते थे। पुलिस की मानें तो ये अपने ऑन लाइन सेक्स रैकेट के दूसरे सदस्यों के साथ लोगों को कॉलगर्ल मुहैया कराने का काम करता था। पुलिस के मुताबिक, ऑन लाइन सेक्स रैकेट का ये पूरा कारोबार बेरोजगार लड़कियों के जरिए होता था। पहले इस रैकेट के सदस्य उन लड़कियों की तलाश करते थे जो नौकरी के लिए अपना बॉयोडॉटा नेट पर डालती थीं। गिरोह के सदस्य अपने काम की लड़कियों को नौकरी का झांसा देकर अपने पास बुलाते थे। फिर उनको बहला फुसलाकर देह व्यापार के धंधे में डाल देते थे। पुलिस ने छापा मारकर इस रैकेट के चंगुल से चार लड़कियों को भी बचाया है। पुलिस ने इस सेक्स रैकेट के नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें सबसे बड़ा नाम बीजेपी नेता नीरज शाक्या का है। मामले की खबर मिलते ही बीजेपी ने नीरज शाक्या को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। नीरज शाक्या को बीजेपी ने एक सप्ताह पहले ही एमपी बीजेपी अनूसूचित जाति मोर्चा का मीडिया प्रभारी नियुक्त किया था।
सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में बीजेपी का स्थानीय नेता गिरफ्तार
News Publisher