युवक कि हत्या कर शव अलग-अलग जगह छिपाया

News Publisher  

नागौर, राजस्थान/भूराराम जाँगीड़ः युवक की हत्या कर शव के टुकड़े कर अलग-अलग जगह छिपाने की घटना सामने आई है। घटना नागौर के लाडनू थाना क्षेत्र की है। जहां करीब 10 दिन पहले एक खेत में गड़ा आधा नरकंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। जिसमें मृतक के भाई ने हत्या का मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए कुछ आरोपियों की सघन तलाशी शुरू की तो वह नहीं मिले जिसके बाद शक के आधार पर मृतक के छोटे भाई सांवर सिंह उम्र 42 पुत्र हनुमान सिंह राजपूत निवासी कसुंबी उपाधड़ा को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने पूरा राज बता दिया। लेकिन हत्या की बात को अभी तक नहीं स्वीकारा है। फिलहाल पुलिस ने उसे हत्या षड्यंत्र और सबूत नष्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया है गिरफ्तार आरोपी सांवर सिंह ने बताया कि श्रवण सिंह की तलाश में गत 17 अप्रैल से वह खेतों की तरफ गया तो रणवीर सिंह के खेत में उसे श्रवण सिंह का सिर पेंट चप्पल मोबाइल और पर्स मिला उसने मोबाइल लाकर रणजीत सिंह के कमरे में रख दिया और खोपड़ी व पेंट व चप्पलों को बाड़ में छुपा दिया।  मोबाइल तो बच्चों को अगले ही दिन मिल गया। पुलिस पूछताछ में उसने अब तक केवल खेत में सिर सहित सामान का मिलना बताया है। हत्या की बात को अभी स्वीकारा नहीं है पुलिस की कार्यवाही जारी है और जल्द ही इस गुत्थी को सुलझा लेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *