बक्सर, बिहार/चंद्र प्रकाशः नगर थाना क्षेत्र स्थित एक बैंक के प्रबंधक से रंगदारी मांगने तथा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। नगर थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक्सिस बैंक के प्रबंधक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने थाने में दिए गए अपने आवेदन में बताया है कि 28 अप्रैल को उनके मोबाइल पर एक अज्ञात फोन आया था जिसमें उनसे रंगदारी देने की बात कही गयी और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है। नगर थानाध्यक्ष राघवदयाल ने बताया कि मामले की जाँच कि जा रही है | शीघ्र ही मामले को सुलझा लिया जाएगा।
बैंक प्रबंधक को जान से मारने की धमकी
News Publisher