नई दिल्ली/नगर संवाददाताः नवरात्र आज से शुरू हो गए हैं। संसद में यह पहला मौका होगा जब हिंदू नववर्ष का आगाज उत्सव के साथ होगा। संसद के बजट सत्र में वर्ष प्रतिपदा के मौके पर नूतन संवत्सर समारोह का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन की मेज़बानी लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन करेंगी तो मेहमान दोनों सदनों के सांसद और संसद का पूरा स्टाफ होगा। सुमित्रा महाजन ने सभी सांसदों और संसदीय स्टाफ को लंच कराने का फैसला किया है। सूत्रों के मुताबिक, संसद में महाराष्ट्र शैली में जहां गुड़ी टांगी जाएगी तो वहीं खास दक्षिण भारतीय रंगोली की सज्जा भी होगी। इस समारोह के लिए संसद के कोर्टयार्ड 9 के पास एक विशेष प्रांगण को कलशों से भी सजाया जा रहा है। हालांकि यह समारोह एक कामकाजी आयोजन होगा। इसलिए उत्सव भोज का समय संसद के किसी रोजमर्रा दिन की तरह दोपहर के भोजनावकाश के वक्त रखा गया है। सो, श्रीखंड और हलवे की मिठास का स्वाद लेने के बाद सांसदों को सदन में बैठना होगा। सूत्रों के मुताबिक, आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे। वर्ष प्रतिपदा के साथ ही शुरू हो रही चैत्र नवरात्रि के दौरान पीएम मोदी चूंकि उपवास रखते हैं लिहाजा उनके और उपवास रखने वाले सांसदों के लिए सात्विक भोज, नींबू पानी व फलाहार की भी खास व्यवस्था की गई है।
संसद में पहली बार मनाया जाएगा हिंदू नववर्ष का उत्सव
News Publisher