पटना, बिहार/नगर संवाददाताः पटना जिले के दीघा में आयोजित एक यज्ञ कार्यक्रम के दौरान अधिक भीड के कारण मंच के टूट जाने से राजद प्रमुख लालू प्रसाद आज चोटिल हो गये। दीघा से लौटने पर अपने घर से निकलकर देर शाम इलाज के लिए पटना शहर स्थित इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान आईजीएमएस रवाना होने के पूर्व मीडिया से बातचीत करते हुए लालू कहा कि उन्हें कमर के नीचे वाले हिस्से में काफी चोट आयी और सूजन है। उन्होंने कहा कि उक्त यज्ञ कार्यक्रम के दौरान मंच पर अधिक संख्या में लोगों के चढ जाने के कारण वह धराशायी हो गया। लालू के साथ उनके छोटे पुत्र और स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव और उनके बडे पुत्र तेज प्रताप यादव, बडी पुत्री एवं राज्यसभा सदस्या मीसा भारती सहित पार्टी के कई अन्य विधायक के साथ इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान पहुंचने पर उनका एक्सरे कराये जाने के साथ चिकित्सकों द्वारा इलाज शुरू कर दिया गया है।
मंच टूटने के कारण राजद प्रमुख लालू प्रसाद हुए चोटिल
News Publisher