नई दिल्ली/नगर संवाददाताः पीएम नरेंद्र मोदी के एक प्रोग्राम में शिरकत करने सोमनाथ जा रहे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के काफिले पर अंडे फेंके गए। ये घटना कल रात जूनागढ़ के केशोद इलाके के पास हुई। उस रास्ते से जैसे ही अमित शाह का काफिला गुज़रा, वहां पहले से खड़े पाटीदारों ने अंडों की बौछार करके अपना विरोध प्रकट किया। हालांकि इस वजह से काफिला रुका तो नहीं, लेकिन उसकी रफ्तार ज़रूर धीमी हो गई। घटना की तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं। ये पाटीदार अमित शाह से पिछले साल से नाराज़ हैं। दरअसल, साल पाटीदारों के आरक्षण आंदोलन के दौरान उन पर लाठियां चलाई गई थीं, जिसमें कइयों को चोटें आई थीं। पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल समेत कई नेताओं का मानना है कि अमित शाह के कहने पर ही वो लाठीचार्ज हुआ था। जिसका बदला लेने के लिए ही पाटीदारों के एक समूह ने इस घटना को अंजाम दिया है। ये पहला मौका नहीं है जब पाटीदारों ने इस तरह से अमित शाह के प्रति अपना विरोध दर्ज करवाया हो। इससे पहले सूरत में भी अमित शाह पाटीदारों के कार्यक्रम में पहुंचे थे, जहां पाटीदार आंदोलन के कार्यकर्ताओं ने इतना हंगामा किया था कि अमित शाह अपना भाषण बीच में छोड़कर ही चले गए थे।
पीएम मोदी के कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे अमित शाह के काफिले पर अंडों की बौछार
News Publisher