जैसलमेर, राजस्थान/नगर संवाददाताः जैसलमेर में गुरुवार सुबह एक मारुती वैन में अचानक आग लग जाने से खलबली मच गई। देखते ही देखते गाड़ी जलकर खाक हो गई और ड्राइवर ने कूदकर जान बचाई। बताया जा रहा है कि आग लगने से गाड़ी में रखे नए पचास हजार रुपए के नोट भी जलकर खाक हो गए। जानकारी के अनुसार, लीलाधर माली निवासी बड़ाबाग गुरुवार सुबह अपने गांव से जैसलमेर आ रहा था तब देदानसर मैदान के पास अचानक शॉट सर्किट से आग लग गई। गाड़ी में लगी आग को देखकर चालक लीलाधर ने कूदकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।राह चलते लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन फायर ब्रिगेड के देरी से पहुचने तक गाडी जलकर खाक हो गई। गाड़ी में गैस किट होने की वजह से शॉट सर्किट होना बताया जा रहा है। आम लोग भी गैस की टंकी ना फूट जाए इसके चलते गाड़ी के पास फटकने से डर रहे थे. फायर ब्रिगेड के आग बुझाने के बाद राहगीरों ने राहत की सांस ली।
अचानक आग लगने से चलती वैन जलकर हुई खाक, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान
News Publisher