जोधपुर, राजस्थान/ जनक सिंह भाटीः मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष श्री हनुमान सिंह खांगटा ने सूरज कँवर (8 साल) पुत्र श्री उगम सिंह जी से मथुरा दास माथूर हॉस्पिटल में जा कर हाल-चाल जाना तथा डॉक्टरों तथा मेडिकल कर्मचारियों से बच्ची के पूर्णरूप से स्वस्थ होने तक अच्छी तरह से सार संभाल तथा उपचार करने को कहा व बच्ची के परिवार को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया और आरोपी कम्पाउंडर के खिलाफ कार्यवाही करने का भरोसा भी दिलाया जिसने गलत इन्जेक्शन देने के कारण बच्ची को रिएक्सन हो गया तथा आज नारकिय जीवन जिने को मजबूर है। इस मामले को लेकर परिजनों तथा समाज के लोगों में भारी रोष व्याप्त है। मामले की जानकारी कँ. भवर सिंह कुम्पावत रामासनी ने मिडिया द्वारा जुड़ कर दी। इस मौके पर राजपूत समाज के अन्य समाजगण मौजूद रहे।
हनुमान सिंह खांगटा ने सूरज कँवर के जाने हाल-चाल
News Publisher