सदर अस्पताल में ट्रांसफर पोस्टिंग का खेल बदस्तूर जारी

News Publisher  

सीवान, बिहार/अमित कुमारः सदर अस्पताल में ट्रांसफर पोस्टिंग का खेल बदस्तूर जारी है। सूत्रों से पता चला है कि विभागीय भ्रष्टाचार के कारण म्युचुअल ट्रांसफर के लिए दिए गए आवेदनों को सीएस ने रोका, जबकि सिंगल ट्रांसफर जिस पर सरकार ने पूर्व से ही रोक लगा रखा है बावजूद इसके कई एएनएम के ट्रांसफर का आवेदन को सीएस ने फारवर्ड किया। हालांकि इस बाबत सवाल पूछने पर सीएस ने कुछ भी बताने से इंकार किया। जबकि म्युचुअल ट्रांसफर का आवेदन देने वाली एएनएम ने सीएस पर मनमानी का आरोप लगाते हुए डीएम से मिलकर शिकायत करने के बारे में बैठक कर रही है, साथ ही कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाने के लिए विचार-विमर्श कर रही है। सूत्रों से पता चला है कि सिंगल ट्रांसफर की प्रक्रिया पूरी होते ही सीएस के खिलाफ कोर्ट में परिवाद पत्र दायर किया जायेगा। वही सीएस ने इस मामले में पूरी तरह से चुप्पी साध रखी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *