सीतापुर, उत्तर प्रदेश/नगर संवाददाताः सीतापुर के बिसवा से लहरपुर जा रही एक प्राइवेट बस शुक्रवार दोपहर नहर में गिर गई। इस सड़क हादसे में 8 यात्रियों की मौत हो गई वहीं 15 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे है। मौके पर जिला प्रशासन के लोग राहत कार्य में जुटे हुए है। बताया जा रहा है कि इस बस में करीब 70 लोग सवार थे। 15 लोगों को बस से बाहर निकाला जा चुका है। बाकि लोगों को निकालने के लिए प्रशासन मौके पर जुटा हुआ है। बुरी तरह जख्मी यात्रियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। मौके पर प्रशासनिक अधिकारी और स्थानीय लोग पहुंच गए हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है। वहीं मौतों की अंकड़ा और भी ज्यादा बढ़ सकता है।
नहर में गिरी प्राइवेट बस, 8 यात्रियों की मौत
News Publisher