श्रीनगर, जम्मू कश्मीर/नगर संवाददाताः जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले के शाहगुंड गांव में गुरुवार तड़के सुरक्षाबल और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान में सेना के दो जवान घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बांदीपुरा के शाहगुंड हाजिन में आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना के आधार पर सेना और विशेष अभियान दल के जवानों ने संयुक्त अभियान चलाया। सुरक्षा बल के जवान जब आतंकवादियों के छिपे होने की जगह के पास पहुंचे, आतंकवादियों ने उन पर स्वचालित हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और सुरक्षा बलों की सहायता के लिए आसपास के शिविरों से अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भेजा गया है।
सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2 जवान जख्मी
News Publisher