उत्तरकाशी, उत्तराखंड/नगर संवाददाताः आखिरकार बहुप्रतीक्षित चारधाम राजमार्ग विकास परियोजना के शुभारंभ का वक्त आ ही गया है। 27 दिसम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देहरादून के परेड़ मैदान से 12 हजार करोड़ रुपये की लागत की करीब 900 किलोमीटर लम्बी चारधाम राजमार्ग विकास परियोजना का शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर केन्द्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहेंगे। इस योजना के अंतर्गत चारधाम यात्रा मार्ग को सुरक्षित और सुगम बनाने की योजना है। इसके अलावा राज्यपाल केके पॉल भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री हरीश रावत इसकी अध्यक्षता करेंगे। इसके साथ ही प्रदेश भाजपा के सांसद व प्रदेश अध्यक्ष भी ऑल वेदर रोड़ के शुभारंभ के मौके पर रहेंगे। पीएम के दौरे से प्रदेश बीजेपी को मिलेगी संजीवनी। चार संहिता से पहले पीएम नरेन्द्र मोदी के दौरे से प्रदेश बीजेपी को संजीवनी मिल सकती है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस परियोजना के शुभारंभ के अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तराखण्ड को और तोहफा भी दे सकते हैं। जहां एक तरफ कांग्रेस चुनावी मैदान में अपने सबसे बड़े स्टार चेहरे राहुल गांधी को उतार चुकी है। अब प्रदेश बीजेपी के लिए उम्मीद की सबसे महत्वपूर्ण किरण पीएम नरेन्द्र मोदी भी स्वंय उत्तराखण्ड पहुंच रहे हैं। चुनावी दौर में बीजेपी के लिए पीएम का यह दौरा संजीवनी की तरह काम करेगा। इसके जरिए बीजेपी प्रदेश भर में भाजपा के पक्ष में मौहाल बनाने की पूरी कोशिश करेगी।
पीएम मोदी 27 को करेंगे चारधाम राजमार्ग विकास परियोजना का शुभारंभ
News Publisher