नई दिल्ली/नगर संवाददाताः दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (आईजीआईए) पर नोटबंदी के बाद से गोल्ड और कैश की जब्ती में तेजी आई है। ताजा मामले में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने एयरपोर्ट से 53.78 रुपये के नए नोट पकड़े हैं, जबकि 4.29 लाख रुपये के पुराने नोट पकड़े गए हैं। एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षा एजेंसी सीआइएसएफ के अधिकारियों का कहना है कि जांच के दौरान इतनी बड़ी रकम बरामद हुई है। इस बाबत आयकर विभाग को सूचना दे दी गई है। वहीं, एयरपोर्ट अधिकारियों का कहना है कि एयरपोर्ट पर चौकसी बढ़ा दी गई है और हर आने-जाने पर नजर रखी जा रही है।
आईजीआई एयरपोर्ट पर फिर पकड़े गए 54 लाख रुपये के नए नोट
News Publisher